Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसंविदा के आधार पर मेडिकल पैक्टिशनर के लिए वाक इन इंटरव्यू

संविदा के आधार पर मेडिकल पैक्टिशनर के लिए वाक इन इंटरव्यू

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में 01 वर्ष अथवा नियमित चिकित्सक उपलब्ध होने तक की अवधि के लिए (यह अवधि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार घटाई बढ़ाई जा सकती है। संविदा के आधार पर 02 क्लिनिकल पैक्टिशनर (सामान्य ड्यूटी) को इंगेज किया जाना है । रिक्तियों तथा अन्य विवरण 02 पद CMP जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (M.B.B.S+01 ईयर रोटेटरी इंटर्नशिप ) वाक इन इंटरव्यू 05.10.2023 (वृहस्पतिवार) समय 09.00 बजे पूर्वाहन स्थान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,लहरतारा,वाराणसी में आजोजित किया जाएगा।
मेडिकल प्रेक्टिशनर को वाराणसी मंडल के क्षेत्राधिकार में कहीं पर भी पदस्थ किये जाने का अधिकार प्रशासन का होगा ,प्रेक्टिशनर का मासिक पारिश्रमिक रेलवे बोर्ड के पत्र 2020 E(GR) || 1/3 नई दिल्ली 28.04.2021 के अनुसार सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक पारितोषिक दिया जायेगा ।मेडिकल प्रेक्टिशनर जी०डी०एम०ओ० को 75000/- मकान किराया भत्ता एवं परिवहन भत्ता सहित प्रतिमाह की दर से देय होगा । पूर्वनियोजित सेवानिवृत चिकित्सको को रेमूनेरेसन (मासिक पारिश्रमिक रु० 46000/- प्रतिमाह होगा (रेमूनेरेसन +पेंशन का योग किसी भी स्थिति में भू०पू० चिकित्सक द्वारा प्राप्त किये गये अंतिम माह के वेतन से अधिक नहीं होगा | शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार की प्रत्येक पद सामने अंकित योग्यता पूर्ण होनी चाहिए तथा भारतीय चिकित्सा परिषद या किसी राय चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, इस इंटरव्यू हेतु सभी मूल प्रमाण दस्तावेज लाना आवश्यक है। आयु सीमा 01.08.2023 की तिथि तक अधिकतम आयु 53 वर्ष के अधिक आयु का नही होना चाहिए । अजा/अजजा संवर्ग के अभ्यर्थी को 05 वर्ष तथा अति पिछड़ी जाती संवर्ग को 03 वर्ष की छूट देय होगी। सेवानिवृत रेलवे चिकित्सकों हेतु आयु सीमा 65 वर्ष तक होगी । ओपन मार्केट के आवेदित अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देय होगा ।सेवानिवृत डाक्टरों के लिए आयु सीमा में कोई छुट देय नहीं होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप पाता, नियम व शर्तों का विस्तृत की वेबसाइट www.ner.indiarirailways.gov.in पर उपलब्ध है।
चयन के समय आई.सी.यू./ क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्य का अनुभव रखने वाले एवं चेस्ट विशेषज्ञ चिकित्सको को प्राथमिकता दी जाएगी ।अन्य सरकारी संस्थान में कार्यरत चिकित्सक को अपने विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र वाक-इन-इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा | अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निर्धारित आवेदन पत्र भर कर सभी वांछित प्रपत्रों की हस्ताक्षरित प्रतिलिपियों के साथ सुबह 09.00 बजे से 13.00 बजे तक उपस्थित होने पर ही साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है,
अन्यथा साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साक्षात्कार के लिए को टी०ए० डी०ए० देय नहीं होगा। निजी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी। चिकित्सकों को संविदा के आधार पर 01 वर्ष अथवा नियमित चिकित्सक उपलब्ध होने तक में जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए इंगेज किया जायेगा।
यह इंगेजमेंट 14 दिन का एकपक्षीय नोटिस देकर समाप्त किया जा सकता है । रेलवे के साथ अनुबंध करने वाले चिकित्सक का रेल सेवा में निरन्तरता स्वतः विस्तार के लिए कोई दावा या अधिकार नहीं होगा | नियुक्त किये गये मेडिकल प्रैक्टिशनर IRMM 2000 के पैरा 622(8) में ‘ विशेष’ के रूप में वर्गीकृत किये गये आपरेशन्स को छोड़कर स्वयं के लिए निशुल्क चिकित्सा का लाभ उठा सकते है। अनुबंध की अवधि के दौरान सम्बंधित जो रेलवे अस्पताल में सामान्य रूप से उपलब्ध सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में स्वयं के उपचार की सुविधा ले सकता है। वाक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 के दिए गए निर्देश के अंतर्गत अभ्यर्थी को स्वयं का प्रमाण पत्र देना होगा कि वे किसी बिमारी से ग्रसित नहीं है। कोविड-19 का अन्य प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सैनीटाइज़र इत्यादि का पालन करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments