Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसड़क के मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए डीएम को ज्ञापन

सड़क के मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए डीएम को ज्ञापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला के नौरंगिया चौराहे से कोनी घाट से कटाई होते हुए पड़ोसी जिले बस्ती को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के जर्जर हालत से त्रस्त ग्रामीणों ने सड़क के पुनर्निर्माण, मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग करते हुए करणी सेना जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में एक पत्र जिलाधिकारी संत कबीर नगर को सौंपी।
जिला पंचायत वार्ड नं.18 के निवासियो नौरंगिया-कटाई मार्ग जो विगत कई वर्षों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें मार्ग की स्थिति वर्तमान में का वीडियो भी दिखाया। लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर बाल, वृद्ध रोगी के साथ ही आम जनमानस का आवागमन दूभर हो गया है। खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस सड़क से हर दिन विद्यालयों के वाहन हिचकोले खाते हुए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आते-जाते हैं।
पत्र मे लिखा है कि हम लोगों ने पूर्व मे सैकड़ों बार सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन सौंप था। परंतु आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रुचि लेकर सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण का अनुरोध किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने लोगों की बात को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह, ई. नितिन सिंह श्रीनेत, रजत सिंह, राजन राव, अजय चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments