
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार किया जा रहा है। पूर्व से चलायी जा रही 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी दादर से 01 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 34 फेरों के लिये चलायी जायेगी तथा वापसी यात्रा में 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी बलिया से 02 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 34 फेरों के लिये चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल