Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedत्यौहार में उन्मादो की खैर नहीं महौल बिगाड़ने वालो पर होगी कठोर...

त्यौहार में उन्मादो की खैर नहीं महौल बिगाड़ने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारह वफात के जुलूस के मद्देनजर थाना नवाबगंज के परिसर में शैलेश अवस्थी नायब तहसीलदार नानपारा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से दोनों त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि, श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन व बारावफात के जुलूस में कोई दिक्कत पैदा करने की कोशिश की, तो वह ब्यक्ति कठोर कार्रवाई झेलने को तैयार रहें। तत्पश्चात समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों से आने वाले दिनों में गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं बारह वफात जुलूस दोनों एक ही दिन हैं।
दोनो समुदाय के लोगों से अपना-अपना समय व रास्ते के बारे में जानकारी ली।
श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन 29 सितंवर को व बाराह वफात का जुलूस 28 सितंबर को निकाला जाएगा, सभी लोग अपना त्यौहार शांति माहौल में मनायें जिसके लिये लोगों से अपील की गयी। बैठक में यह भी कहा गया कि शासन की मंशा के अनुसार किसी भी धार्मिक संस्थाओं अथवा जाति समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक जुलूस अथवा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में सरकार के आदेशानुसार प्रतिबंध रहेगा, अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।‌
नायब तहसीलदार श्री अवस्थी ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त किया जाना बेहद आवश्यक है। अनुमति के बिना इस तरह के कार्य प्रतिबंधित हैं। सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में पिंटू गुप्ता, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ जायसवाल, संजय कुमार गुप्ता, हाफिज नासिर हुसैन प्रधान, तकम्मस खान प्रधान प्रतिनिधि, रफीक अहमद खां प्रधान प्रतिनिधि शरीफ़ अहमद, अब्दुल लतीफ पंच, राजेश कुमार वर्मा प्रधान, गुदानी यादव प्रधानपति, बिशनू वर्मा सहित क्षेत्र के सैंकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments