वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में, श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ के दृष्टिगत मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित सुविधा प्रदान करने हेतु, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल द्वारा नये अंडरपास के चौडीकरण एवं निर्माण कार्य 20 सितम्बर,2023 से अगले छः माह तक किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि झूँसी – दारागंज एवं झूँसी – रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे पूल सं- 110 (पुराना जी0 टी0 रोड एवं न्यू जी० टी0 रोड के मध्य) एवं रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित समपार सं 66C (कनिहार रोड) अंडरपास का कार्य दिनांक-20.09.2023 से 06 माह के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य आरंभ होने के कारण आवागमन के मार्ग को मजबूत बैरिकेडिंग लगाकर सड़क यातायात पुर्णतः बन्द किया जाएगा।
सर्व सम्बंधित एवं आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि उक्त अवधि में वे रेलवे पूल सं-110 (ओल्ड जी0 टी0 रोड एवं न्यू जी0 टी0 रोड के मध्य) रेलवे लाइन के उत्तरी छोर पर निवास करने वाले लोग केवटाना क्रासिंग, शंकराचार्य मार्ग से गंगा बैकरोड से टीकरमाफ़ी तथा ओल्ड जी०टी० रोड से कटका तिराहा के मार्ग का उपयोग करें । रेलवे समपार सं 66C ( कनिहार रोड) रेलवे लाइन के गायित्री नगर साइड के रहने वाले लोग दिलदार नगर तिराहे से सराय इनायत, लीलापुर रोड छतनाग रोड का प्रयोग कर आवागमन करें।
रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अतिआवश्यक है । अतः सड़क उपयोगकर्ताओ से निवेदन है कि उक्त कार्य अवधि अन्य वैकल्पिक सड़क मार्गों का ही प्रयोग करें ।
More Stories
मामूली विवाद में महिला को पीटा,मुकदमा दर्ज
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत