Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराप्ती नदी में डूबती हुयी महिला को ग्रामीणों के मदद से बाहर...

राप्ती नदी में डूबती हुयी महिला को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकालकर पीआरवी ने अस्पताल पहुँचाया

बलरामपुर*(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना अंतर्गत कॉलर शुभम मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा निवासी कोलुहिया भोजपुर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर ने सूचना दिया कि एक महिला राप्ती नदी में कूद गई है बेहोश है सांसे अभी चल रही हैं PRV 2474 तत्काल अपने निर्धारित पॉइंट से रवाना होकर मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि रामकिशुन की बहू किरन पत्नी रामशब्द नि0 उपरोक्त किसी बात को लेकर राप्ती नदी में कूद गई थी तत्काल कार्यवाही करते हुए गांव वालों की मदद से निकाला गया तत्काल पीड़िता किरन को सीएचसी नंद नगर भर्ती कराया गया मौके पर हॉस्पिटल में पीड़िता के ससुर रामकिशन मौजूद हैं दवा इलाज चल रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments