July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु विशेष विशे मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का होगा आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के निम्न विकास खण्डों के 08 से 18 वय वर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किये जानें की अपेक्षा की गयी है, के क्रम में नीचे दर्शाये गये तिथियों में निर्धारित ब्लाको पर (सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक) दिव्यांग बच्चो का भारत सरकार की आईडी www.swalambancard.com पर किये हुवे आनलाइन आवेदन की कापी पर और रजिस्टर पर ही अपना डाइग्नोस्टिक और प्रतिशत लिखे। ताकि डीजिटाजेशन का कार्य पोर्टल से निस्तारित हो सके ।निम्न विवरण के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाती है। उक्त तिथि को सम्बन्धित चिकित्साधिकरी उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड हाटा में 12 सितंबर , विकासखंड सुकरौली में 13 सितंबर ,विकासखंड मोतीचक में 14 सितंबर ,विकासखंड में 15 सितंबर, विकास खंड रामकोला में 16 सितंबर, विकासखंड नेबुआ नौरंगिया में 18 सितंबर, विकासखंड खड्डा में 19 सितंबर, विकासखंड विशुनपुरा में 20 सितंबर, विकासखंड दुदही में 21 सितंबर, विकास खंड सेवरही में 22 सितंबर, विकासखंड तमकुही राज में 25 सितंबर, विकासखंड फाजिलनगर में 26 सितंबर, विकासखंड कसया में 27 सितंबर, विकासखंड पडरौना में 29 सितंबर को विभिन्न तिथिवार आर्थो0 चिकित्सक, ई एन टी सर्जन, नेत्र सर्जन, पीडियाट्रिशियन चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके निरीक्षण में कैंप का आयोजन किया गया है ।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्धारित तिथि पर मेडिकल एसेसमेंट कैंप में आने का अनुरोध किया है।