July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध गोष्ठी में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेषकर ध्यान दे पुलिसकर्मी -धवल जायसवाल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरुवार के दिन मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी थानों के पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण बिदुओं पर बिशेष ध्यान देने की बात कही जिसमे निम्लिखित बातें सम्मिलित रहीजो इस प्रकार है।
1-लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा कर अतिशीघ्र निस्तारण करें।
2-नये गैगेस्टर एक्ट तथा गैगेस्टर एक्ट में धारा 14(1) की कार्यवाही की समीक्षा कर उचित कार्यवाही करें।
3-नये एचएस खोलने की कार्यवाही की समीक्षा करें और अतिशीघ्र पूर्ण करायें।
4-आपरेशन कन्विक्शन की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक निर्देश
5-आपरेशन त्रिनेत्र/आपरेशन ब्रमाह्स्त्र के तहत उचित कार्यवाही के दिये गये आवश्यक निर्देश
6-अभियान अवैध/जहरीली शराब की समीक्षा कर उचित कार्यवाही और रोकथाम के लिए दिये गये आवश्यक निर्देश।
7-एन्टिरोमियों में उचित कार्यवाही का दिया गया आवश्यक दिशा- निर्देश
8-जनसुनवाई की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश
9-आईजीआरएस की समीक्षा कर समय और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का दिया गया दिशा निर्देश।
10-माल निस्तारण की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए गए।
11- न्यायालय में आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट दाखिल करने के आवश्यक निर्देश दीये गए।
12-निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश
13-आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत तैयारियों का समीक्षा कर शांन्ति एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश
14-अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट किया जाये।
15-गौ तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
16-हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबन्ध में कार्य योजना भी बनायी गयी।
17-आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
18-आम जनता से अच्छा व्यवहार, जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगो से भी अच्छा सम्बन्ध रखनें एवं किसी भी घटना के समय घटना के बारे में सही जानकारी से तत्काल सभी को अवगत कराया जाय ताकि आम जनता में गलत लोगो द्वारा कोई अफवाह न फैलाई जा सके ।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

संवाददाता कुशीनगर…