December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया टीचर्स डे

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज नगर पालिका परिषद स्थित अकबरपुर में लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ टीचर्स डे मनाया । और केक काट कर आपस मे वितरण किया तथा इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक चतुर्भुज तिवारी व प्रिंसिपल मिथिलेश तिवारी सहित विद्यालय के तमाम अध्यापक अध्यापिकाओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को उनके बारे में विस्तृत जानकारी दिया।तत्पश्चात अलग-अलग कक्ष में फीता काटकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और केक काटकर टीचर्स डे मनाया। छात्र-छात्राओं ने अपने अपने टीचरों को गिफ्ट प्राजेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन चतुर्भुज तिवारी व प्रिंसपल मिथिलेश तिवारी, राजेश्वर मिश्रा, हेमंत मिश्रा, अमित तिवारी, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार, पूनम दुबे, अवनीश पाठक, मनोज दुबे, वीरेंद्र यादव, हिमाचली श्रीवास्तव, हरिनाथ यादव, गायत्री राय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद थे।