July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो विकास की गंगा बहाएंगे– विजय मिश्र

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो युवाओं का पलायन रोकते हुए जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार मुहैया करना हमारी प्राथमिकता होगी। उक्त बातें माता आदि शक्ति दुर्गा मंदिर बल्लौ धाम के महंत व सांसद प्रत्याशी विजय मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो जनपद में रोजगार सृजन करके युवाओं का पलायन रोकने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था करूंगा क्योंकि महराजगंज जनपद आज भी पिछड़ा है यहां के गरीब ,किसान , मजदूर अच्छी चिकित्सा के लिए दूर जाते हैं अपने जनपद में एम्स की स्थापना कराना हमारी प्राथमिकता होगी तथा हिंदू मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराते हुए संत महात्माओं को सम्मानित करने का कार्य करेंगे।