
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा सिचाई विभाग के डाकबंगला पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारी बैठक की गई।
बैठक में मण्डल प्रभारी रामदास मिश्र ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत देश के हर गाँव के घर-घर से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित कर दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ निर्मित की जा रही है।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा से भाजपा के राष्ट्र प्रेम को दर्शाया। अब “मेरी माटी मेरा देश”अभियान को ग्राम स्तर पर करना है। 8 से 13 सितंबर तक ग्राम सभा तथा वार्ड में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा वाले कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर से मिट्टी संग्रह करते हुए उसे एक कलश में भरा जाएगा। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष के हर-घर से एक चुटकी चावल संग्रह किया जायेगा और कलश में भरा जाएगा ।
शोक संवेदना व्यक्त की गई
सेक्टर प्रभारी विनय पाण्डेय के पिता और बूथ अध्यक्ष राणा सिंह के पिता के विगत दिवस हुए मृत्यु के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की।कार्यक्रम को रविन्दर श्रीवास्तव,त्रिपुणायक विश्वकर्मा, बृजेश उपाध्याय,बचनदेव गोंड़ और शेषनाथ भाई आदि ने भी सम्बोधित किया ।
उक्त अवसर पर अशोक तिवारी,अजय दूबे वत्स,आशुतोष तिवारी,अजित मिश्र,दीपक श्रीवास्तव, धनन्जय चतुर्वेदी, इन्द्रजित मौर्य,विकास रौनियार, अनूप मिश्रा,धर्मप्रकाश पांडेय, अनिल ठाकुर,उमाकांत मिश्र,विनय तिवारी,अरविंद तिवारी,अनूप उपाध्याय,मनोज सिंह,पिंटू तिवारी,कृष्णकांत सिंह,राणा गोंड़,यशवंत राजभर,दयाशंकर तिवारी,रामजनम कुशवाहा,अमरदत्त यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!