*देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। भटनी विकास खंड के जिरासो तथा भाटपाररानी ब्लॉक के अजोरिया ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों द्वारा पंचायती राज निदेशालय द्वारा विकसित पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान न करके किसी अन्य माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। पंचायत राज विभाग के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायतों में ई-राजस्व पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किए जाने, वर्क आईडी जनरेट करने एवं कार्य के उपरांत भुगतान किए जाने के संबंध में पंचायत गेटवे पोर्टल का प्रयोग करना अनिवार्य है।
जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया है। जिसके क्रम में त्रिसदस्यीय समिति गठित कर जांच करायी गयी है। समिति की जांच आख्या के अवलोकनोपरान्त रेखा रानी सचिव (मूल पद ग्रा0पं0अ0) ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी को स्पष्ट उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया।
इसी प्रकार पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत जिरासो विकास खण्ड भटनी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया है। जिसके क्रम में त्रिसदस्यीय समिति गठित कर जांच करायी गयी है। समिति की जांच आख्या के अवलोकनोपरान्त मनोज कुमार यादव सचिव (मूल पद ग्रा0पं0अ0) ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी को स्पष्ट उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया।
निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव के विरुद्ध प्रख्यापित अनुशासनिक कार्रवाई के प्रकरण में जांच करवाई पूर्ण करने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत सलेमपुर को जांच अधिकारी तथा निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी रेखा रानी के विरुद्ध प्रख्यापित अनुशासनिक कार्रवाई के प्रकरण में जांच कार्रवाई पूर्ण करने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरहज को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण कर अपनी विवेचनात्मक आख्या एक माह में प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान