महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।
भारत व नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के तहत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के पास से 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया ।मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा हाईवे पर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी रोकथाम के लिए टीम गठित कर जांच कर रहे थे उसी समय छपवा के तरफ से आ रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रोककर जांच करने लगे जांच के दौरान युवक के पास से स्मैक और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ करने के लिए गठित टीम स्थानीय थाने पर ले आयी ।पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम प्रवीण श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष वार्ड नंबर 21 राजेंद्र नगर नौतनवा निवासी बताया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि एक अभियुक्त स्मैक एवं एक एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के ऊपर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर महराजगंज न्यायालय भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम में एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया