बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा में शनिवार को शाम को एसएसबी की डीजी रश्मि शुक्ला ने भारत नेपाल बार्डर का दौरा किया। रुपईडीहा के एसएसबी चेक पोस्ट पर वाहन से उतर कर वे पैदल ही अपने अधिकारी व कर्मचारियों व पुलिस के साथ भारत नेपाल सीमा तक गयीं। उन्होंने भारत नेपाल बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था देखी।वहां पर मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर स्थानीय पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने एसएसबी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी को तीन सूत्र दिए गए हैं। सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व। इन्ही सिद्धान्तों पर एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा सटा यह सेंसेटिव बार्डर है। एसएसबी चेक पोस्ट पर जांच के लिए लग रही लंबी लाइनों पर उन्होंने कहा कि जांच आवश्यक है।
जो एसएसबी के जवान कर रहे हैं। इस के बाद वे अपने अधिकारियों के साथ रुपईडीहा के पश्चिम चकिया रोड के निकट बनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट तक गयीं।
वहां उन्होंने इंटीग्रेटेड अधिकारियों से मुलाकात की। डीजी के साथ लखीमपुर के डीआईजी, 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत, डिप्टी कमांडेंट अनिल यादव, 59 वीं वाहिनीं के सहायक कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर रुपईडीहा बीओपी चेक पोस्ट के सहायक कमांडेंट वासुकी नंदन पांडेय व रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह भी अपने पूरे फोर्स के साथ वहां मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष