कोपागंज(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाने की पुलिस को शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के धवरियासाथ के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने उनके पास से दो बोरे में रखा 21 किलो अवैध गांजा जिसकी कीमत एक लाख रुपये तथा दो मोटर साइकिल, दो अदद मोबाइल व रुपए 730/- नकद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक अभियुक्त चकमा देकर भाग निकला है। पुलिस ने चार गांजा कारोबारियों के खिलाफ थाने में एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कोपागंज थानाध्यक्ष व स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार मिश्र अपने हमराहियों के साथ विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र के धवरियासाथ कुर्थीजाफरपुर मोड़ पर गश्त पर मौजूद थे, उसी वक्त एस आई राजनारायण पाण्डेय भी बैंक चेकिंग कर अपने हमराहियों के साथ पहुँच गए। तथा चुनाव सम्बंधित व्यवस्था के बारे में बात करने लगे। तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी कि दो मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग अवैध गांजा लेकर नदवासराय से फतेहपुर ताल नरजा होकर कोपागंज की तरफ बेचने जा रहे हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जाऐंगे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिलसा धवरियासाथ मोड़ पर घेराबंदी कर लिया। थोड़ी देर में दो मोटर साइकिल पर कुछ लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो पीछे का मोटर साइकिल एक सवार मोटर साइकिल झाडियों में गिराकर भाग निकला। पुलिस के पीछा करने के बाद भी पकड़ में नहीं आया, जबकि दूसरे मोटर साइकिल पर सवार दो लोग गिरफ्त में आ गए। उनकी तलाशी में दो बोरों से 21 किलो अवैध गांजा, दो मोबाइल, रुपये 730/- नकद व दो मोटर साइकिल बरामद हुए। बरामद गांजा की कीमत करीब एक लाख पांच हजार रुपये है। अवैध गांजा बरामदगी की सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र द्वारा सीओ घोसी को दे दी गई।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के नाम रामवृजेश राजभर पुत्र सुरेन्द्र, पंकज राजभर पुत्र बाबूलाल निवासी कन्धेली, घोसी है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि भागे हुए व्यक्ति का नाम गनेश राजभर पुत्र रमाशंकर निवासी कन्धेली घोसी है। तथा हम लोग ग्राम रसूल पुर घोसी निवासी झिनक चौहान से गांजा लेकर बेचते हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया