
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गौरा जयनगर निवासी मीरा सोनकर ने एनटीए व नीट की परीक्षा में 91.3 0% अंक से उच्च श्रेणी में सफलता हासिल कर, मीरा सोनकर पत्नी कमलेश सोनकर ने असिस्टेंट प्रोफेसर का पद प्राप्त कर, क्षेत्र का नाम रौशन किया।
जानकारी के अनुसार मीरा सोनकर की गौरा जयनगर 2020 में कमलेश सोनकर से बडी धूमधाम से शादी हुआ था, किन्तु मीरा सोनकर अध्ययन में लगी रही।मीरा बचपन से ही होनहार थी छात्रा रही,उन्होंने एम व बीएड की डिग्री हासिल की थी।और एक गृहणी के रूप में अपने ससुराल में आगे की पढ़ाई करती रही, जिसका परिणाम सबके सामने है।पति कमलेश सोनकर अनुदेशक पद पर कंपोजिट विद्यालय बढ़या हरदो,बरहज मे अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं
मीरा सोनकर ने सफलता का श्रेय पति और ससुराल वालों को दिया ।
इस सफलता पर नगर के मनमोहन सिंह, दिलीप सोनकर , हृदयेश दीक्षित पंकज चौबे, रवि प्रकाश तिवारी आदि अध्यापको ने बधाई दिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम