बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नानपारा ग्राम पंचायत लीलापारा में नाली ना होने के कारण जल जलभराव की समस्या है जिससे नागरिकों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है गांव के संपर्क मार्ग पर खड़ंजा तो लगा है परंतु नाली की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण जलभराव है नागरिकों का निकलना मुश्किल है
गाँव के मैकू ने बताया कि हमेशा ऐसे ही पानी भरा रहता हैं घर में पानी भर जाता हैं कई बार कहा गया सफाई कर्मी कभी नही आता पीड़ित ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है/
लीलापारा में मार्ग पर जलभराव के चलते ग्रामीण परेशान
RELATED ARTICLES