बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाने के पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर के आसपास उगी झाड़ झंखार की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश।थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे ने बताया कि थाना परिसर के चारों तरफ बरसात के चलते बड़े-बड़े झाड़ झंखार जम चुके हैं। इसलिए स्वच्छ वातावरण बनाना सभी का धर्म है। स्वच्छता से कीड़े मकोड़े का भयनहीं रहता साथ ही वातावरण शुद्ध रहता लोग बीमारी से ग्रसित नहीं होते। श्रमदान करने वालों में कांस्टेबल पहलवान सिंह उपनिरीक्षक दिनकर शुक्ला कांस्टेबल दिनेश कुमार, विकास मिश्रा, उप निरीक्षक संदीप ,श्री नाथ शुक्ला, विजय शंकर, रियाज अहमद, रविंद्र यादव ,सदानंद यादव, रुपेश चतुर्वेदी ,अनिल यादव, सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मीयो ने श्रमदान कर स्वच्छता पर जोर दिया।
पयागपुर थाना प्रभारी ने श्रमदान कर थाना परिसर के आसपास उगी झाड़ झंखार की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण