Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपोस्टमार्टम हाउस में भरा पानी, मोर्चरी में किया जा रहा पीएम

पोस्टमार्टम हाउस में भरा पानी, मोर्चरी में किया जा रहा पीएम

👉पानी भरने से पोस्टमार्टम में हो रही दिक्कत

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)17 सितम्बर…
जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए स्थाई भवन नहीं होने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ता  है। अस्थाई रुप से बने पोस्टमार्टम में बरसात में पानी भर गया है। जिससे मोर्चरी हाउस में शवों का पोस्टमार्टम करना पड़ा। जिससे कर्मचारियों को सामान लेकर वहां जाना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात से पोस्टमार्टम कक्ष में पानी भर जा रहा है।
   देवरिया जिले के 20 थाना क्षेत्र के साथ ही दो जीआरपी क्षेत्र में होने वाली घटना, दुर्घटना में हुए मौत के मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है। जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए काफी पुराना कक्ष उपलब्ध कराया गया है। जो सड़क से भी नीचे है। हल्की बारिश में भी पोस्टमार्टम में पानी भर जाता है। पिछले कुछ दिनों से जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिससे पोस्टमार्टम में पानी भर गया था। पानी भरे होने से कर्मचारियों ने किसी तरह मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम किया। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के कमरों से पानी निकालकर किसी तरह शव का पोस्टमार्टम किया गया। पानी भरने से पोस्टमार्टम में रखे हुए रिकार्ड और सामान खराब हो जा रहे हैं।  संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments