March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दारा,राजभर आये,स्वामी आने को परेशान-शलभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) प्रधानमंत्री मोदी का 9 साल में हर फैसला लोगों का जिंदगी बेहतर बनाने के लिए था।देश ने पिछले नौ वर्षों में नेशन फर्स्ट के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते 9 वर्षों में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देशवासियों की आशा,अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण किया है।
उक्त बातें सदर देवरिया से विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत बांस देवरिया और राघव नगर में लोगों से सम्पर्क करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि अपने अभूतपूर्व विकास कार्यो का बेड़ा लेकर भाजपा 2024 के लोकसभा विजय का संकल्प लेकर निकल चुकी है।आज इस बेड़े पर दारा सिंह चौहान और ओमप्रकाश राजभर मजबूती देने के लिये सवार हो चुके है तो स्वामी प्रसाद मौर्य भी सवार होने के लिये छटपटा रहे है तो इसका एक स्पष्ट कारण है देश-प्रदेश का मोदी-योगी सरकार में अभूतपूर्व विकास।मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल रहा। यह अवधि सुशासन व गरीब कल्याण का रहा।इस दौरान भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा मिली है। राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।
इस दौरान संजय पाण्डेय,अम्बिकेश पाण्डेय,नवीन सिंह,रवि पाल,राजू गोंड़,राजेश यादव,अजित मिश्रा,रमेश मल्ल,मनोज गोयल,अखिलेश मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह,बबलू तिवारी,प्रेमशीला तिवारी,नन्हे तिवारी,बालेश्वर पाण्डेय आदि रहे।