
बारांबकी(राष्ट्र की परम्परा)l विगत दिनों हुई चोरी की घटनाओं को लेकर 11.07.2023 को क्राइम ब्रांच व थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत बंगला बाजार के पास एक संदिग्ध क्वालिस गाड़ी दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेक करने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार बदमाश हमलावर हो गये, जिससे कांस्टेबल अंकित तोमर को चोटे आई हैं। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। बदमाशों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की जा रही थी कि तभी पुलिस को नजदीक देख कर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण रामजी यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी दाउतपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ, जय कुमार पुत्र राम प्रकाश लोध निवासी भरसवां थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को उपचार हेतु सीएचसी जैदपुर में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्तगण द्वारा प्रयोग में लाई गई क्वालिस गाड़ी व 02 अदद तमंचा .315 बोर व कई जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किये गये तथा चालक श्याम सुन्दर पुत्र अमरनाथ कश्यप निवासी पिपरास्माइल थाना कोडरी जनपद गोण्डा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त रामजी यादव पर लूट व चोरी के 05 अभियोग एवं अभियुक्त जय कुमार पर 04 अभियोग पंजीकृत हैं।
घटनास्थल के पास बदमाशों द्वारा विद्युत हाई टेंशन के तार काटे गये थे, जिनके बण्डल वहीं पड़े हैं, बदमाश विद्युत तारों के बण्डलों को ले जाने के प्रयास में थे। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को