July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण

अवशेष कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) ।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और निर्देश दिया कि अवशेष कार्यों को अधिकतम एक सप्ताह में पूर्ण करें। उन्होंने प्रसव कक्ष, एएनसी वार्ड, ओपीडी कक्ष व हेल्थ एटीएम कक्ष को भी देखा। उन्होंने 11 जुलाई को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की जानकारी ली और निर्देश दिया कि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें और आवश्यक उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने चिकित्सकों से भी बात की और स्वास्थ्य केंद्र पर उचित चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराये जाने के संदर्भ में जरूरी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी डॉ राम स्वरूप, डॉ रुपाली श्रीवास्तव, डॉ कुंदन झा, डॉ संदीप मद्धेशिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।