
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर, संगठित किए जाने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बरहज देवनगर में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया।
यह पौधारोपण कार्यक्रम एवीबीपी के स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) जो 9 जुलाई को मनाया जाता है। यह कार्यक्रम हमारे संगठन के रुझानों को बढ़ावा देने का एक समर्पित प्रयास है, जो हमें छात्र-छात्राओं के मध्य ज्ञान, समर्पण और संघर्ष को संगठित और सशक्त बनाने की मुहिम में एक कदम आगे बढ़ाने की सनकल्पितता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है छात्र-छात्राओं के बीच समरसता और एकजुटता प्रदर्शित करना, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रणित मानसिकता और मानवीय मूल्यों को व्यक्त करता है। और नवीनतम संगठन विधानों और योजनाओं के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करेंगे, जो छात्र-छात्राओं के विकास और उनके राष्ट्रीय और सामाजिक दायित्वों को समझने में मदद करेगा।
जिला संयोजक शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि इस आयोजन में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षा अधिकारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मिलित करेंगे। इस अवसर पर चर्चाएं, शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले भाषण और संबोधनों के साथ हम एक समर्थक समुदाय बनाने की कोशिश करेंगे।
विभाग छात्रा प्रमुख सोनाली सोनकर ने कहा हमारी मिट्टी की रक्षा और विकास का आदान-प्रदान करने के लिए सभी सामर्थ्यवान जोर लगाएं और हमारे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे समर्थन करे।
इस दौरान अमन गुप्ता,प्रतीक पाण्डेय, सत्यम जायसवाल ,रोहन सिंह ,अनमोल मिश्र, महिमा चौहान, ज्योति गुप्ता ,आस्था गुप्ता, खुशबू सोनकर, आकांक्षा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न