
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण ने नगर पंचायत कप्तानगंज के मुख्य मार्ग पर हो रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान, सर्विस लेन में पानी भर जाने यात्रियों के आवागमन में असुविधा उत्पन्न होने तथा निर्माण के दौरान सेफगार्ड ना लगाने से जनमानस को हो रही असुविधा के दृष्टिगत, एनएचएआई तथा ठेकेदार को बुलाकर उचित व्यवस्थाएं मौके पर कराने हेतु निर्देशित किया गयाl बन रहे ओवर ब्रिज के दोनों साइड में ठेलिया तथा गुमटी रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु 6 जुलाई को विशेष अभियान रखा गया है तथा सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व से सूचना दी गई है की वे अपनी स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा जुर्माना व जब्ती की कार्यवाही भी की जाएगी।