July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन विभाग टीम द्वारा पंचवटी प्रजाति एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कर मनाया वन महोत्सव

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को भारत माता चित्र भेंट कर पत्रकार संघ ने किया स्वागत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल इण्डों नेपाल बॉर्डर पर वन महोत्सव के अवसर पर भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा रेलवे स्टेशन रेलवे पटरी के दोनों तरफ पंचवटी प्रजाति व फल दार बृक्षों का वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव। भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा रेलवे लाइन के दोनों तरफ वृक्षारोपण में जनपद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा अशोक कुमार एवं अब्दुल्लागंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू व रुपईडीहा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव व वन विभाग टीम द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक वन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अपनी धर्मपत्नी व बच्चे के साथ पहुंच कर वन महोत्सव में पंचवटी प्रजाति के पीपल , पाकड़ , बरगद, सहजन , सहित फल दार बृक्षो का वृक्षारोपण किया । और न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा की हमें पेड़ लगाना भी चाहिए और लगें पेड़ों को बचाना भी चाहिए हमें शुद्ध वातावरण को बनाए रखने के लिए पंचवटी प्रजाती के वृक्षों को लगाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमें सही ऑक्सीजन , वर्षा के लिए मानसून इन्हीं पेड़ से बनता है। हमें धरती को हरा भरा रखने व शुद्ध वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। नानपारा उप प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारीयों के तरफ से आदेश है कि चल रहे वन महोत्सव सत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगवाएं और लगाएं गए पेड़ों का तार व पीलर से घेराबंदी कर उन्हें बचाएं । इस वन महोत्सव वृक्षारोपण में रेलवे लाइन के किनारे दांयी पटरी प्लांट नंबर चार मे अब्दुल्ला गंज रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू ने पंचवटी प्रजाति के व आम अमरूद के पेड़ वन विभाग टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया । रेलवे लाइन के किनारे बांयी पटरी प्लांट नंबर एक में रेंज रुपईडीहा के वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव वन विभाग टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्य पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार मद्धेशिया एवं रूद्र प्रताप मिश्रा समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण कि अध्यक्षता में पहुंचे जनपद के न्यायिक दंडाधिकारी को भारत माता का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया । वन महोत्सव वृक्षारोपण में अब्दुल्ला गंज वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण पर शम्भु नाथ यादव वन दरोगा, मनोज कुमार सिंह वन रक्षक,रजत वर्मा वन रक्षक, मनोज तिवारी वन रक्षक, सुरेश वर्मा वन रक्षक, बृजेश सिंह वन रक्षक सहित रुपईडीहा रेंज ‌स्टाफ में विनय कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, मोहम्मद अरशद वन दरोगा, अनन्त राम वन रक्षक, हरिओम गौतम वन रक्षक, ब्रह्मदेव वन रक्षक सहित वन विभाग टीम पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।