
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत महुली कस्बे की मुख्य सड़क पर मानसून की पहली बारिश की जल जमाव ने जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। कस्बे की सभी सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं। जिससे आम जनमानस का इन सड़कों से गुजरना दुश्वार हो गया है।
ज्ञात हो कि लगभग एक वर्ष पूर्व कस्बे के दक्षिण चौराहे से बस स्टैंड तक आरसीसी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया और सड़क के दोनों ओर नालियां भी बनवाई गई।
परंतु अतिक्रमण करते हुए लोगों ने नालियों को पाटकर उपयोग करने लगे। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
सड़कों पर फुट भर पानी लगा है। जिससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा। अनेक बच्चे व बुजुर्ग पानी में गिर कर चोटिल हो गए हैं।
इसी तरह नाथनगर ब्लाक की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत छितही में जल निकासी के नाली निर्माण न होने से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
प्रभावित लोगों का कहना है कि बहुत समय पहले नालियों का निर्माण हुआ था। जो वर्तमान में टूट चुका है। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।
कमोवेश यही स्थिति पूरे जिले की बनी हुई है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!