December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

112 नंबर पीड़ितों के लिए अब शो पीस बना गया है

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर थाना क्षेत्र के सर्किल मे तैनात 112 नंबर पुलिस की गाड़ी जनता के लिय अब शो पीस बनी रहीं है । विवाद के समय नहीं लगता 112 नंबर पर कॉल जिससे लोगों के सुविधा के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई 112 नंबर पुलिस शोपीस बनकर रह चुकी है ।सेन वाहे की रहने वाली सुशीला ने बताया कि नाली के पानी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा जिस के संबंध में 112 नंबर पर लगातार कॉल करती रही परन्तु फोन नहीं मिला। इसी प्रकार झाला के भूसनू ने कहा कि 112 नंबर केवल शो पीस बना हुआ है। लगातार फोन करने के बाद भी फोन नहीं मिला जिसके लोगों का विश्वास अब 112 नंबर से उठता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार जहां गांव व क्षेत्र में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रत्येक थानों पर 112 नंबर की पुलिस की तैनाती कर रखा है कोई भी आपदा की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान ले परन्तु जब 112 नंबर डायल किया जाता तो मोबाइल मिलाया करो फिर मिलेगा नहीं , तब तक मामला काफी रंग ले लेता है। जिससे लोगों का भरोसा 112 नंबर से उठता जा रहा है, यह कोई एक ही मामला नहीं बल्कि आए दिन लोग 112 नंबर के बारे में शिकायत करते नजर आ रहे।