December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपाइयो ने मुखिया का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रुप में मनाया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन जनपद मे लोक कल्याण दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया तो कहीं जरूरतमन्दों मे फल व बिस्कुट वितरित किया गया | मंदिरों मे हवन व पूजन भी किया गया। पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड० की अध्यक्षता मे जन्मदिन केक काटकर व मिठाई बांटकर मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान’ बंटी’ ने किया। दरगाह शरीफ व जिला अस्पताल मे पूर्व मंत्री यासर शाह के निर्देशानुसार पार्टी के युवा नेता अब्दुल जीशान के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल मे भर्ती मरीजों व तिमारदारो के बीच जाकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर फल व बिस्कुट वितरित किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मे समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेशवर यादव के नेतृत्व मे विद्दाराम यादव,सुनील यादव, पंकज दीक्षित,आलोक,अजय, जितेंद्र ,विनोद,अमरदीप आदि कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया।
शहर के अति प्राचीन मरीमाता मंदिर मे सपा नेता अनिल कुमार यादव ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन के लिए हवन व पूजा पाठ किया। कार्यक्रम मे पार्टी के तमाम वक्ताओं व नेताओं द्वारा अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल मे किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा कर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल मे समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया । उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश कि 55लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेशन देकर गरीब माताओं ,बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। छात्र – छात्राओं की पढ़ाई के लिए लैपटॉप तथा कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कन्या विद्या धन तथा पढ़े बेटिया- बढ़े बेटिया जैसी योजना को लागू कर हमारी युवा पीढ़ी को शिक्षित व सर्जित करने का काम किया। किसानों को मुफ्त सिचाई व मुफ्त दवाई का लाभ दिया। प्रदेश के सभी जिलों को राजधानी लखनऊ से फोरलैन के माध्यम से जोड़ने का काम किया तथा प्रदेश की बिजली व्यवस्था को चाक चौबंद कर एवं विद्दुत यांत्रिकी के मूल भूत ढांचे का सुधार किया। बहराइच मे पूर्व ऊर्जा मंत्री यासर शाह के अथक प्रयास से 33/11 के.वि.ए के 47 उपकेंद्र, 132 केवीए के 3 उपकेंद्र तथा बहराइच – लखनऊ मार्ग पर 220 केवीए के बिजली सयंत्र की स्थापना के साथ-साथ मिहीपुरवा की जनता को तहसील की सौगात दी। इसके अलावा प्रदेश मे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे,अंतराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम,गोमती रीवर फ्रंट,मेट्रो रेल की भी सौगात देने का काम किया। पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि पिछली सरकार मे सपा सुप्रीमो तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच को ट्रामा सेंटर के लिए पौने तीन करोड़ रुपये फंड जारी किया था l इसी तरह किसान बाजार के लिए व मिहीपुरवा मे अग्नि शमन केंद्र के लिए करोड़ो रुपये का बजट आवंटित किया था l लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इन जन कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सपा के नि० जिला उपाध्यक्ष देवेश चंद्र मिश्रा मजनू ने कहा कि जनपद को सीतापुर से जोड़ने के लिए चहलारी घाट का पुल सपा मुखिया अखिलेश यादव की ही देन है और यह प्रदेश का सबसे बड़ा पुल भी है । इस अवसर पर जिला महासचिव सुनील निषाद,पूर्व विधायक रमेश गौतम,वरिष्ठ नेता भगत राम मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, अनिल यादव,सपा नेता सुंदर लाल बाजपेयी,राम जी यादव,सुमन शर्मा,मनु देवी,डा० आशिक अली, शकील मेकरानी,संत कुमार पासी, आनंद प्रकाश यादव,मो० आसिफ, सदानंद शुक्ल,सत्य प्रकाश त्रिपाठी, पेशकार राव,महेन्द्र स्वरूप,नाशिर अली खान,मिथुन बाल्मीकि,मोबिन खान,मिज्जन खा, ताहिर अली सलमानी,आकाश कैराती नीरज , अजीत प्रताप सिंह,राम प्रताप गुप्ता सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।