July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीएम वित्त एवं राजस्व के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवी दयाल वर्मा की सेवानिवृत्ति पश्चात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगणों ने अपर जिलाधिकारी को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने, अपर जिलाधिकारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन के बीच तालमेल करने में उनका व्यवहार सराहनीय है, उनके अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके मार्गदर्शन और जानकारी देने के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहे। उनके स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन की उन्होंने कामना की।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने कहा कि जिला सैनिक कार्यालय में शहीद स्मारक बनाने के लिए उन्होंने काफी सहयोग दिया तथा इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। कार्यालय में हमेशा इनकी उपलब्धता रहती थी। अपर जिलाधिकारी के लंबे जीवन व भविष्य की उन्होनें शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी गणों ने अपर जिलाअधिकारी के कार्य शैली व कार्यकाल की सराहना करते हुए उनको उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपर जिलाधिकारी के कार्यशैली को अधिकारियों ने अनुकरणीय बताया।इस अवसर पर समस्त तहसीलदार उप जिलाधिकारीगण, जिला शासकीय अधिवक्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व कलेक्ट्रेट के स्टाफ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।