
सहारनपुर (rkp news )
यूपी के सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया. चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर फायरिंग की गई. एक गोली चंद्रशेखर आजाद के पेट को छूती हुई निकल गई।
चंद्रशेखर की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की गई,भीम आर्मी चीफ ने अपने साथियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इस अपील में चंद्रशेखर आजाद ने कहा,
इससे पहले अस्पताल में घायल होने के दौरान भीम आर्मी चीफ ने पुलिस को पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ सही से याद नहीं है, लेकिन हमारे साथियों ने पहचाना है।हमले के बाद गाड़ी आगे सहानरपुर की तरफ भागी। हमने यूटर्न लिया. हमारी अकेली गाड़ी थी उस समय. हमारे साथ के लोग शायद आगे-पीछे थे. हमारी गाड़ी में पांच लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर साहब को भी शायद गोली लगी है। यह कहना भीम आर्मी के चन्द्रशेखर का है।
पुलिस ने घटना के बारे में क्या कहा?
नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, ‘‘आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर कई राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए.’’आगेअधिकारी ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।