पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न बताते हुए पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ जिला के रानी की सराय थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए शाहीन बानो पुत्री सुफ़ियान अहमद ग्राम आँवक पोस्ट सिरसाल ने बताया कि उसका निकाह अशहद खान पुत्र इरफ़ान अहमद आज़मी निवासी ग्राम खुनदनपुर पोस्ट भोपालपुर थाना मेहनगर जनपद आज़मगढ़ हॉल मुक़ाम K-108 गली नम्बर 05 अबुलफ़ज़ल इंक्लेव पार्ट-1 ओखला जामिया नगर दक्षिण दिल्ली के साथ इस्लाम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था, निकाह के बाद वह अपने पति के साथ अपनी ससुराल आयी और दो दिन तक ससुराल में रही, उसके बाद अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी। इस दौरान उसके 4 बच्चे सालेहा खान, माज खान, आफिया खान, आयत खान पैदा हुए। बड़ी लड़की सालेहा खान की बीमारी की वजह से मौत हो गई।पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद मेरे पति के चाल चलन व बातचीत में बदलाव नज़र आने लगा, मेरे पति सहित ससुराल वालों द्वारा कारोबार करने के नाम पर मुझसे दहेज के रूप में ₹50 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की जाने लगी। जब मैंने अपने पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया तो ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ मारपीट और मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। इस बीच मेरे पति ने एक कश्मीरी लड़की के साथ अवैध संबंध बना लिया और उससे निकाह कर लिया,जब मैंने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मैं दिल्ली में अपने बच्चों के साथ सड़कों पर भटकती रही, जब मेरे पिता को इस घटना की जानकारी हुई तो वह दिल्ली आकर 6 जून को मुझे आजमगढ़ मायके लेकर आए। 8 जून को एक अज्ञात नंबर से मेरे पति द्वारा मुझको फोन करके तीन तलाक दे दिया गया। परेशान हाल पीड़िता ने रानी की सराय थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।रानी सराय पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव