Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजर्जर सड़के ,विद्युत कटौती व महंगाई भाजपा सरकार की प्रमुख उपलब्धि -...

जर्जर सड़के ,विद्युत कटौती व महंगाई भाजपा सरकार की प्रमुख उपलब्धि – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

कांग्रेस की बैठक में बनी जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष की रणनीति

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को सलेमपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हुई ,जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई।जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि जनता भाजपा के खोखले वादों को जान गई है, अब वह कांग्रेस के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है।अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि आज आम जनता महंगाई से परेशान है, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है,दाल 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।भाजपा की सरकार इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है।बिना कांग्रेस की सरकार बने इस पर लगाम नही लग पाएगा। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार की नौ साल की प्रमुख उपलब्धि, जर्जर सड़के, महंगाई,व अघोषित विद्युत कटौती है।सलेमपुर क्षेत्र की सलेमपुर-चेरो, लार पिंडी से खरवनिया, पिंडी- भागलपुर, सलेमपुर- पयासी, सलेमपुर से मगहरा होते हुए करूअना ,नवलपुर से लार बाईपास सहित दर्जनों सड़के पूरी तरह टूट गई है।केवल कागज में इन सड़कों की मरम्मत व नए निर्माण का टेंडर हो रहा है।कई वर्षो से यह सड़कें टूटी हुई है।इन सभी समस्याओं को लेकर जनसंपर्क कर संघर्ष किया जाएगा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि यह सरकार युवा,बेरोजगार, नौजवान विरोधी है,जनहित में इसको बदलना जरूरी है।बैठक को जिला सचिव लालसाहब यादव, रामविलास तिवारी, सत्यम पांडेय, अखिलेश मिश्र, दयाशंकर यादव, राहुल मिश्र, मनीष रजक,रणजीत सिंह, डॉ नरेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, परमानन्द प्रसाद, संजय मिश्र, यूसुफ खान,चुन्नु श्रीवास्तव, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद,आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments