December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति/मिशन वात्सल्य की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रमिक बाल उन्मूलन अभियान 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना, बाल सेवा योजना सामान्य ,बाल सेवा योजना कोविड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर पर व ब्लाक स्तर पर बाल संरक्षण समिति की बैठक नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गयाl जरूरतमंद एवं देखरेख की आवश्यकता वाले बालकों को चिन्हित करने के लिए विशेष जोर देते हुए किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई को विशेष देखरेख और राजकीय संप्रेक्षण गृह संरक्षित बालों को की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। जनपद में संस्थागत व गैर संस्थागत देखभाल कार्यक्रम पर चर्चा के साथ जनपद में बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य पोषण और बाल श्रम बाल विकास जैसे मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक अजय कुमार त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, पी0डी0 संजय नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना विभाग से रत्नेश चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण व अन्य लोग उपस्थित रहें।