
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में चिलचिलाती धूप में कहीं कोई यातायात उप निरीक्षक चलान करते मिल जाए तो समझिए वह हैं एसआई संतोष कुमारl जहां भी अपनी ड्यूटी लगाते हैं वहां पर चेकिंग व चालान का अंबार लग जाता हैl चाहे धूप हो या छांव हो बरसात का मौसम भी हो लेकिन उनकी चालान नहीं रुकती।
लोगों का कहना है कि दरोगा संतोष कुमार चिलचिलाती धूप में भी अपनी ड्यूटी बजाते रहते हैं और उनके देखरेख में कहीं जाम नहीं लगता इस चिलचिलाती धूप में जहां चिड़िया जानवर भी गायब हो जाते हैं वहां तैनात रहते हैं दरोगा सन्तोष कुमार अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सतर्क रहते हैं।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’