Saturday, November 22, 2025
Homeमहाराष्ट्रएक्सिस बैंक एटीएम मशीन चोरी कर भाग रहे चोरों की साजिश को...

एक्सिस बैंक एटीएम मशीन चोरी कर भाग रहे चोरों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

नासिक/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
लासलगांव विनचूर रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन की चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात के करीब चोरो द्वारा ऐक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को खोलकर अर्टिगा कार में ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी कर दी। और उक्त वाहन की जानकारी मिलते ही लासलगांव थाने बरगल के, पी.ओ. योगेश शिंदे ने जब निजी कार से वाहन का पीछा किया तो चोरो ने एटीएम मशीन को वाहन से फेंक दी। इस मामले में आगे की जांच लासलगाँव पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक राहुल वाघ द्वारा की जा रही है। और पुलीस प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील किया गया है कि यदि उनके पास उक्त एर्टिगा वाहन MH 15 AZ 057 के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे लासलगाँव पुलिस को सूचित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments