July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार द्वारा जैतीपुर में मोबाइल पशु चिकित्सा एंबुलेंस का शुभारंभ

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड क्षेत्र के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है, ब्लॉक मुख्यालय पर पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।पशुओं को कोई भी दिक्कत होने पर पशुपालक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने पशुओं का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।शिकायत दर्ज होते ही कुछ समय में एंबुलेंस पशुपालक के दरवाजे पर होगी।पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जाएगा,इससे उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।बता दें कि विकासखंड में इस समय दो पशु चिकित्सालय हैं।दोनों अस्पतालों में स्थाई डॉक्टर की तैनाती न होने से पशुपालक महंगे दामों पर प्राइवेट चिकित्सकों से अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए मजबूर है।प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार ने बताया एंबुलेंस सेवा शुरू हुए एक सप्ताह हो गया हैं।पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।पशुपालकों को घर बैठे ही पशुओं के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।अब उन्हें इधर-उधर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।