

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी समतालिया परिक्षेत्र के होलिया व जानकी गांव के बीच नोमैन्स लैंड बॉर्डर अंतर्गत 85 वर्षीय वृद्ध महिला के मिले शव की शिनाख्त हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 30 मई ग्राम होलिया व जानकी गांव स्टे बॉर्डर नोमैन्स लैंड के पास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव पड़ा हुआ है। जिस पर समतालिया चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर महिला के शव की पहचान कराने के लिए क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की, परंतु पहचान नहीं हो सकी। जिस पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए लाश को लावारिस हालत में पीएम के लिए बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक महिला के परिजनों को सुचना मिली कि एक महिला की लाश मिली है , जिस पर मृतक महिला के पति, दामाद व ग्राम प्रधान सहित चौंकी पहुंच कर मृतक महिला के पति रामदीन अपनी पत्नी रघूरा उम्र 85 वर्ष के रूप में निवासी ग्राम भंग्गोटना कुड़वा 6 जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में शिनाख्त हुई । मृतक महिला के पति रामदीन ने बताया कि मेरी पत्नी का कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, वह कभी कभी घर से बिना बताए चली जाती थी हर बार की भांति इस बार भी बिना बताएं घर से चली गई । जिसकी तलाश की जा रही थी, कि अचानक गांव में कुछ लोगों के माध्यम से पता चला और हमलोग ने सन्तालिया पुलिस चौकी पहुंचकर पहचान किया । चौकी प्रभारी से पूछे जाने पर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त हो चुकी है।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी