बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नानपारा अभिकर्ता और पालसी धारकों को सम्मान सहित विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु सोमवार को ऑल इंडिया में चल रहे लियाफी संगठन की तरफ से शाखा नानपारा के मुख्य गेट पर कई दर्जन बीमा अभिकर्ता इकट्ठा होकर लियाफी जिंदाबाद , अभिकर्ता संगठन जिंदाबाद के नारे लगाए। लाइफ इंशयोरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 के क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रभान पांडे के निर्देशन पर नानपारा शाखा के कई दर्जन अभिकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु मांग पत्र शाखा प्रबंधक को सौंपा। मौजूद सभी अभिकर्ता ने लियाफी जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता , रुद्रप्रताप मिश्र , के.के. श्रीवास्तव , अशोक कुमार गुप्ता , सागर बाल्मीकि , अम्बरलाल , पंचराम , पवन अग्रवाल , संदीप कुमार वर्मा , जफेदार वर्मा , भगवान पाल , विवेक कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश जयसवाल , रामप्रवेश , मंजुला गुप्ता, अंसार अहमद, सरिता गुप्ता , उदित नारायण , दिनेश कुमार , विजय कुमार गुप्ता , सहित कई दर्जन अभिकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता – गोविन्द मौर्य
More Stories
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में