
मीडिया प्रतिनिधियों से की शिष्टाचार भेंट वार्ता
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) नवागत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपरान्ह मुख्यालय पहुॅचकर जिला कोषागार में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा के अजित परेश, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया बन्धुओं के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता में नवागंतुक डीएम मोनिका रानी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन, स्वास्थ, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उनके नेतृत्व में जिले के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जिले के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करेंगे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’