
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ठेंगवल दुबे गांव के हरिवंश दुबे(80) पुत्र स्व० जमुना दुबे शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोए थे। इसी बीच उनके दूसरे नंबर का बेटा मनोज अपने बेटे अमन के साथ मिलकर हरिवंश दुबे के शरीर पर गड़ासे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को देखते ही आरोपी वहां से भाग निकले। आनन- फानन परिवार के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। हालत को गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
उधर पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी वह फरार बताया जा रहा है । जबकि मृतक बुजुर्ग के पोते अमन दुबे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। परिजनों के मुताबिक मृतक के तीन बेटे हैं। तीनों एक ही मकान में रहते हैं। संपत्ति को लेकर कुछ दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग पिता ने अपनी संपत्ति से 10 कट्ठा जमीन किसी को बेच दिया था। जिसके पैसे को लेकर और दरार पड़ गई।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कोतवाल गोपाल पांडे ने बताया कि जांच की जा रही है अभी तहरीर नहीं मिली है। परिवार के लोगों का कहना है कि संपत्ति के लिए उन पर हमला किया गया है।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न