आजमगढ ( राष्ट्र की परम्परा )
देवगांव कोतवाली के कस्बा लालगंज मे जनवरी 2023 मे मोटर साइकिल चोरी के मामले मे वाछित चल रहे आजमगढ जिले के तरवां थाना के जमुआ गांव निवासी, गौरव सिंह पुत्र अरविन्द सिंह घर पर सोमवार को न्यायालय द्वारा जारी 82 की नोटिस चस्पा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र नाथ दुबे पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज पुलिस बल के साथ पहुंचकर किया । न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा के साथ डुगडुगी बजवाकर व लाउण्डी स्पीकर से एलाउन्स कराया गया । अभियूक्त के घर बार बार दबिश देने के बाद भी अभियुक्त फरार चल रहा है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती