
अकोला/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
विश्वनाथ घुगे उप मंडल अधिकारी और प्रशासक नगर परिषद अकोट ने कहा कि,अच्छे कार्य से कर्मचारियों को प्रेरणा मिलती है। वे महाराष्ट्र नगर परिषद एन.पी. स्टाफ / कैडर स्टाफ एसोसिएशन के साथ-साथ एन.पी. वे कर्मचारी सहकारी साख संघ अकोट के सहयोग से, आयोजित महाराष्ट्र दिवस एवं मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।इस दौरान डॉ. नरेंद्र बेम्ब्रे, मुख्य नगर परिषद अकोट, प्रदीप रावंकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य एन.पी. स्टाफ/कैडर स्टाफ यूनियन मुंबई के साथ-साथ अध्यक्ष एन पी कोआपरेटिव क्रेडिट यूनियन अकोट व प्रशासन अधिकारी सुधीर तरोले उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में नगर परिषद के परिसर में विजय स्तंभ का पूजन घुगे अनुमंडल पदाधिकारी अकोट के साथ ही डॉ. नरेंद्र बेम्ब्रे, मुख्य नगर परिषद अकोट के पावन हाथों की पूजा की गई और फिर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर घुगे, अनुमंडल पदाधिकारी अकोट एवं डॉ. बेम्बर मेयर नगर परिषद, इसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों सहित साख संस्था के अध्यक्ष प्रदीप रावंकर को चेक व साड़ी देकर सम्मानित किया गया। लेखाधिकारी योगेश मंडले ने लेखा विभाग के माध्यम से शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी विभाग प्रमुख व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित संजय बेलुरकर ने किया।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार