Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए हुआ आयोजन - ...

छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए हुआ आयोजन – बीईओ

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS) बाबागंज शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलो में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं का एक दिवसीय श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबागंज प्रथम के परिसर में हुआ। इसका शुभारंभ बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। बताते चले निपुण भारत के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबागंज प्रथम के परिसर में शुक्रवार को विकास खंड नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय श्रुतलेख प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के सैकड़ो बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका परीक्षाफल आज घोषित किया जायेगा। इस मौके पर बीईओ श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और शिक्षा को चहारदीवारी से बाहर निकाल कर  बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ऐसे आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने एवं शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए समय – समय पर ऐसे आयोजन किये जाते है। विजयी छात्रों को जनपद स्तर के प्रतियोगिता में मौका मिलेगा। इस मौके पर संकुल करुणा कृष्ण श्रीवास्तव, अरविन्द वर्मा एआरपी व ब्लॉक अध्यक्ष आरएसएम नवाबगंज विपिन सिंह, राकेश मौर्या, पवन कुमार, विनय सिंह, मो0 सलीम, रजनीश कुमार, विनोद गिरि, मो0 असलम, कैलाशनाथ वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments