
बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)l देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज बाजार में ग्राम नौबस्ता-भीखपुर निवासी 40 वर्षीय किनमुन बाजार में आवश्यक सामान खरीदने पैदल आए थेl चौराहे पर डंफर ने रौंद दियाl जिससे मौके पर ही मौत हो गईl
गांव नौबस्ता निवासी ग्रामीण मैकूलाल चौरसिया ने बताया कि इनके बच्चे बहुत छोटे छोटे हैं और इनकी पत्नी ही घर पर हैl यह बहुत ही गरीब परिवार से हैंl
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली राजकुमार सरोज ने बताया कि डंफर को कब्जे में ले लिया गया हैl ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया हैl अभी तहरीर नही मिली है, मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल