November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध संचालित होगा विशेष अभियान

डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टालेन्स नीति के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध 24 से 31 अगस्त 2022 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के सफल संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम व एसपी केशव कुमार चौधरी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब से जुड़े समस्त सक्रिय एवं संदिग्ध व्यक्तियों के चिन्हीकरण एवं व्यापक तलाशी अभियान संचालित किया जाय। सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन अभियान अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करें।
डीएम व एसपी ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि अवैध ड्रग्स तथा अवैध शराब के संव्यवहार में संलिप्त गिरोहों के विरूद्ध गिरोहबन्द अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा ऐसे व्यक्ति जो बारंबार मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हों, उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमों की पैरवी कर उन्हें सजा दिलायी जाय। अवैध ड्रग्स तथा जहरीली शराब के उत्पादन, वितरण तथा प्रयोग के निवारण हेतु भी गृह विभाग के प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए जहाँ पूर्व में मृत्यु हुई है, उन दोषियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की दण्डनीय धारा-60(क) सहित अन्य सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।
बैठक के दौरान बताया गया कि मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के समादर में राज्य सरकार द्वारा अग्रिम आदेशों तक प्रदेश के समस्त बार, रेस्टोरेंट व कैफे में हुक्का सेवा को तात्कालिक प्रभाव से प्रतिबंधित किया जा चुका है। सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में कहीं भी किसी भी स्थान पर हुक्काबार का संचालन न किया जाये तथा ऐसे हुक्काबार के संचालन में संलिप्त व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्ति के विरुद्ध एक बड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है यदि किसी को अवैध शराब के निर्माण, संचरण, मादक पदार्थाे, ड्रग्स इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी हो तो प्रशासन को अवगत कराये। जानकारी प्रदान करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान भू-माफिया के भांति ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावी ट्रैकिंग की कार्रवाई की जाय। अवैध शराब के निर्माण व संरचण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाय। विशेषकर इण्डो नेपाल व लखीमपुर सीमा सहित अन्य जनपदो से जु़ड़ने वाले मार्गाे पर सघन चेकिंग की कार्रवाई की जाय। डीएम व एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि लम्पी बीमारी के दृष्टिगत गैर जनपद के पशुओं का जनपद में आवागमन पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजित परेश, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, ईओ न.पा.परि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा, समस्त थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।