
पत्रकारों को बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सूत्रों की माने तो जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर और उनकी बहू का परिवारिक विवाद चल रहा था, इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर खबर को कवर करने कुछ पत्रकार,मौके पर पहुँच गए, जिससे उनकी तस्वीर वहां की कुछ महिलाओं के साथ, सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर अपनी बहू से पीड़ित डॉक्टर ने बहू और कुछ अज्ञात लोगों के प्रति थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जबकि उनकी बहू ने भी थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, कि मुझे और मेरे साथ गई महिलाओं को तथा पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पत्रकारों को इस मामले व मुकदमे से कोई लेना देना नही है। वहीं जब महिला के बयान से खबर चली तो पत्रकारों को लगा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिस बात से पत्रकार गण काफी नाराज हुए और इस मामले का खण्डन किया की और कहा की पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने की खबर झूठी है ।
More Stories
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2025 बनाम भारतीय डिजिटल जनगणना 2027- डिजिटल तकनीकी क्रांति
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप