राजापाकड़ /कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)

मनुष्य अपने सुकर्मों की बदौलत पारगमन करने के बाद भी जीवन भर याद किए जाता है।अपने जीवनकाल के अल्प समय में भी रेनू पाण्डेय ने शिक्षा और समाज के विकास में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षा के क्षेत्र में इसका जीता जागता उदाहरण पारसनाथ महाविद्यालय और पारसनाथ पब्लिक स्कूल तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनका जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र में किया जाने वाला विकास कार्य है।
उक्त बातें फाजिलनगर के पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने सोमवार को दुदही विकासखण्ड के ग्रामसभा जंगल घोरठ के लखीबाग में संचालित पारसनाथ महाविद्यालय के सभागार हाल में आयोजित भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय की स्व. पत्नी रेनू पाण्डेय की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और होनहार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं।इस श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बच्चा पाण्डेय,रामबृक्ष गिरी, दुर्गेश राय, धनंजय तिवारी, प्रमोद पाण्डेय व गिरिजेश जायसवाल,देवता मिश्र, मुरलीधर कुशवाहा आदि ने भी अपने सम्बोधन में स्व.रेणु पाण्डेय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें सरल,मृदुभाषी व सर्वहितकारी सोच का बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार छात्रों, सेवानिवृत्त शिक्षकों,पत्रकारों, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेताओं को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन कवि पत्रकार मनंजय तिवारी ने किया। आयोजक राधेश्याम पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान पंकज पाण्डेय, विद्याधर ओझा, मुकुल तिवारी श्रीनिवास राय, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, दुर्गा पाण्डेय,नन्द तिवारी,नन्दकिशोर पाण्डेय, रविन्द्र चौबे, पवन सिंह, दीपक कुमार गोंड़,विवेक नारायण चतुर्वेदी, विश्वनाथ गुप्ता, दीपराज खरवार व उपेन्द्र सिंह,अजयकृष्ण सिंह,थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.