नवरात्रि की अष्टमी पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ हवन पूजन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नवरात्र की अष्टमी पर जरवल कस्बा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी मंदिरों में हवन पूजन करते हुए व्रत रखने वाले भक्तों ने कन्या भोज कराया। जरवल कस्बा में कैलाश नाथ राना के आवास पर भी बड़े ही धूमधाम से हवन-पूजन किया गया।
विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद माता के नौ रूपों को 9 प्रतीक स्वरूप भोग लगाने के उद्देश्य से नौ कन्या भोज का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को खीर, पूड़ी, हलवा के साथ भोजन कराया गया। पश्चात सबको श्रृंगार सामग्री(चूड़ी, माला, बिंदी, नेलपालिश, रूमाल सहित सिंगार के समान भेंट किया। जो लोग अष्टमी पर नौ कन्या भोज नहीं कर पाए वे नवमी यानि वृस्पतिवार को नौ कन्या भोज कराएंगे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष