Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेश“युवाओं में उद्यमिता; आत्मनिर्भरता की ओर बदलती सोच”

“युवाओं में उद्यमिता; आत्मनिर्भरता की ओर बदलती सोच”

डॉ विवेक मिश्र को शोध कार्य हेतु अनुदान स्वीकृत
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत, संत विनोवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर विवेक मिश्र को शोध कार्य हेतु अनुदान स्वीकृत किया गया है, उन्हें यह शोधकार्य “युवाओं में उद्यमिता;आत्मनिर्भरता की ओर बदलती सोच”पूर्वीउत्तर प्रदेश मे देवरिया ज़िले पर आधारित एक समाजशास्त्रीय अध्ययन विषय पर करना होगा।इस कार्य हेतु उन्हें एक लाख पचपन हज़ार की धन राशि स्वीकृति हुई है।                                इस शोध कार्य मे जे ही महाजन महाविद्यालय चौरीचौरा के शिक्षाशास्त्र विषय के सहायक आचार्य डॉक्टर लक्ष्मण सिंह, सहशोधकर्ता के रूप में रहेंगे।
युवाओं मे अतिसक्रियता विषय पर अपना शोध कार्य कर चुके, डॉ विवेक अब युवाओं मे स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के प्रति बदलते हुए दृष्टिकोण और जनपद देवरिया के ऐसे युवा उद्यमियों के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे।वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी के रूप में भी डा विवेक सेवा प्रदान कर रहे हैं।शोध प्रोजेक्ट मिलने पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार मिश्रा,प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा,प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्जुन मिश्रा,प्रोफ़ेसर वाचस्पति द्विवेदी,प्रोफ़ेसर बृजेश पाण्डेय,प्रोफ़ेसर मंसादेवी,प्रोफ़ेसर अरविंद कुमार, प्रोफ़ेसर अशोक सिंह,प्रोफ़ेसर शैलेंद्र राव,डॉ भूपेश मणि त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों तथा मित्रों ने बँधाई दी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments