आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l आईडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ के द्वारा एक कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा को प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विवेकानंद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष ने पुलिस गौरव उपाधि से नवाजा। इस अवसर पर विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह क्षेत्राधिकारी फूलपुर को क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मार्टिन विनोद कुमार यादव मौजूद रहे।